Tuesday, December 23, 2025
Homeबिहार प्रदेशकोसी बैराज पर चढ़ा पानी, 3 दिन तक पुल पर यातायात बंद

कोसी बैराज पर चढ़ा पानी, 3 दिन तक पुल पर यातायात बंद

नेपाल सरकार ने जारी किया आदेश

मोतिहारी/बिहार(राष्ट्र की परम्परा)l कोसी नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कोसी नदी की धारा उग्र होती जा रही है, पानी के बहाव को लेकर बैराज के सभी 56 फाटक खोल दिये गये हैंl बावजूद इसके पानी बैराज पर चढ़ गया है। हालांकि, जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि बैराज पर पानी नदी की धारा में उछाल की वजह से आ रहा है। स्थिति अंडर कंट्रोल हैl बराज की सुरक्षा को लेकर डीएम कौशल कुमार के अनुरोध पर नेपाल सरकार ने अगले तीन दिनों तक कोसी बैराज पर यातायात व्यवस्था को बाधित रखने का फैसला किया है। बैराज पर सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी है। इसके लिए नेपाल सरकार ने आदेश भी निर्गत किया हैl कोसी बैराज के दोनों ओर अवरोधक लगा दिया गया हैl जहां नेपाल पुलिस की तैनाती कर दी गयी है। हालांकि कोसी बराज की सुरक्षा में नेपाल पुलिस 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहती है।

वहीं भारतीय प्रभाग के जल संसाधन विभाग के अधिकारी बैराज की सुरक्षा की पल-पल अपडेट लेते रहते हैंl अभियंताओं की टीम एक नियत समय पर कोसी बराज का जायजा भी लेते रहते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments