August 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

चंदन ,झरही व भौरहिया नदी का बढ़ा जलस्तर, नदी से सटे गांवों में बाढ़ का खतरा

हर साल बाढ़ में समा जाता है सैकड़ों एकड़ खेत का फसल

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।पड़ोसी देश नेपाल और आस-पास के इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते चंदन और झरही नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। दोनों नदियां उफान पर है, जिससे भारत-नेपाल सीमा से सटे गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।
नदियों का जल स्तर जैसे-जैसे बढ़ रहा है, ग्रामीणों की चिंता भी बढ़ती जा रही है। गांव के मुन्ना मद्धेशिया, जितेंद्र रौनियार, पीयूष, रामसूरत मौर्य व जीयावन गुप्ता समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि यदि बारिश का यही क्रम जारी रहा, तो नदी का पानी खेतों और निचले इलाकों में फैल सकता है, जिससे फसल को भारी नुकसान होने की आशंका है। वहीं
ग्रामीण केसई, अतिउल्लाह, खेदन, किशोरी लाल आदि ने बताया कि हर साल इस समय बाढ़ का खतरा रहता है, लेकिन इस बार स्थिति ज्यादा गंभीर लग रही है।
इस संबंध में एसडीएम नंद प्रकाश मौर्या ने बताया कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है। राजस्व, सिंचाई व आपदा प्रबंधन विभाग की टीमों को अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही नदी के किनारे बसे गांवों को सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क करने की अपील की गई है।