बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)पयागपुर। नगर पंचायत क्षेत्रपयागपुर में समस्याओं का अंबार कहीं खराब पड़े दर्जनों सरकारी हैंडपंप तो कहीं पानी निकास की समस्या से लोग आजीज हो चुके हैं।कई बार क्षेत्र के समाजसेवी पंकज कुमार शुक्ला ने विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को सूचित किया परंतु समस्याओं का निस्तारण नहीं कराया जा सका। जिसकी ऑनलाइन शिकायत उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री से की गई है। सचौली,गांव में जाने वाले मुख्य मार्ग के ऊपर व काधी कुईया, गांव में गांव का गंदा पानी निकास के लिए नालियां टूटी पड़ी हैं। जिसकी सफाई नहीं कराया जा रहा है। यहां के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है।समाजसेवी ने पयागपुर क्षेत्र में खराब पड़े सरकारी हैंडपंपों को तथा टूटी नालियों को ठीक कराए जाने की मांग की है।
टूटी नालियों के कारण रास्ते पर बहता पानी

More Stories
तालाब से मिला 15 वर्षीय किशोर का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
सात लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
सलेमपुर में आरएसएस का वन विहार कार्यक्रम संपन्न