Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबरसात में जल निकासी बनी बड़ी समस्या, जनजीवन हुआ बेहाल

बरसात में जल निकासी बनी बड़ी समस्या, जनजीवन हुआ बेहाल

सादुल्लानगर/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। मानसून की दस्तक के साथ ही सादुल्लानगर कस्बा और आस-पास के ग्रामीण इलाकों में जल निकासी की समस्या एक बार फिर से विकराल रूप ले चुकी है। लगातार हो रही बारिश के चलते मुबारक मोड़ तिराहा, एकता चौक गली और गूमा फातमा जोत तिराहे जैसे इलाके जलमग्न हो चुके हैं। स्थानीय निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप कुमार ओझा ने बताया कि “सादुल्लाहनगर-रेहरा मुख्य मार्ग एवं घासी पोखरा-इटई अब्दुल्लाह लिंक रोड का निर्माण तो हो गया, पर जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से बरसात का पानी सड़कों पर भर जाता है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति बन जाती है।” स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के दौरान सड़कों का हाल किसी तालाब जैसा हो जाता है, जिससे स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। व्यापारियों की दुकानें जलभराव से घिर जाती हैं, जिससे व्यवसायिक गतिविधियां भी बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। नागरिकों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई है कि जल निकासी की स्थायी और प्रभावी व्यवस्था की जाए ताकि हर वर्ष मानसून में उन्हें इस तरह की विकट स्थिति का सामना न करना पड़े।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments