बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। नमामि गंगे बहु-आयामी परियोजना की ओर से आगामी तीन मार्च को पौराणिक सरयू नदी उदगम स्थल से भारत नेपाल सीमा स्थित राप्ती नदी तक जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, यात्रा कार्यक्रम के रास्ते मे पड़ने वाले प्रमुख धार्मिक स्थलों के परिसर में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण कर ग्रामीणों को जल व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी दिलाया जाएगा।
नमामि गंगे की ओर से आयोजित होने वाले जल व पर्यावरण संरक्षण जन जागरण यात्रा आयोजन समिति बैठक को संबोधित करते हुये पर्यावरण-विद संगठन परामर्शदाता व महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष अवध संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया की पौराणिक सरस सलिला सरयू नदी के जल को पवित्र एवं सदा नीरा बनायें रखने तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए नदी के तटीय इलाकों में पंचवटी व हरिशंकरी प्रजाति वृक्ष के रोपण व उनके संरक्षण हेतु जन जागरण अभियान चलाए जाने का कार्यक्रम तय किया गया है।
नमामि गंगे प्रकल्प जिला अध्यक्ष राकेश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया की प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के निर्देश पर संगठन द्वारा नदी , पोखरा , झील , तालाब संरक्षण हेतु विशेष कार्ययोजना चलाई जा रही है ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण व जल संरक्षण से प्रत्यक्ष जोड़ने के लिये ही आगामी तीन फरवरी को गायघाट सरयू नदी तट से जन जागरण अभियान यात्रा निकाली जायगी जो की श्रावस्ती जनपद के राप्ती नदी (ककरदरी तट) पर समाप्त होगी।पर्यावरण विद राकेश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया की आयोजित जन जागरण कार्यक्रम में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी भी सहभागिता एवं नेतृत्व करेंगे संगठन की ओर से आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से मालवीय मिशन उपाध्यक्ष डॉ कपिल शुक्ल , महामंत्री आलोक शुक्ल , समाजसेवी लाल बहादुर तिवारी , बलहा मण्डल संयोजक प्रभात श्रीवास्तव , नवाबगंज ब्लॉक संयोजक चन्द्र प्रकाश मिश्र , नवाबगंज मंडल संयोजक समाजसेवी धीरेन्द्र कुमार शर्मा , पर्यावरण विद अनिल त्रिपाठी , सह संयोजक हर्षित सिंह , सह संयोजक शुभम श्रीवास्तव , नानपारा तहसील अध्यक्ष केशव पाण्डेय , नानपारा संयोजक राहुल पाण्डेय , रिसिया मंडल संयोजक तिलक राम वर्मा , किसान परिषद जिलाध्यक्ष उदयराज सिंह , रुपईडीहा मंडल संयोजक जोगराज वर्मा , समाजसेवी जीत बहादुर थारू , महामंत्री समाजसेवी शिव पूजन सिंह , विनोद गुप्ता , अंगद गुप्ता , समेत धार्मिक एवँ सामाजिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित रहे।आयोजित बैठक की अध्यक्षता ज्योतिषाचार्य चंद्र शेखर शास्त्री चित्रकूट ने किया।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव