Wednesday, December 10, 2025
HomeUncategorizedब्लाक परिसर फरेंदा में वाटर एटीएम खराब, पेयजल संकट से जूझ रहे...

ब्लाक परिसर फरेंदा में वाटर एटीएम खराब, पेयजल संकट से जूझ रहे फरियादी

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। फरेंदा ब्लाक मुख्यालय पर पेयजल संकट गहराता जा रहा है। ब्लाक परिसर में फरियाद लेकर आने वाले ग्रामीणों के साथ-साथ ब्लाक कर्मियों को भी पीने के साफ पानी के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। परिसर में स्थापित वाटर एटीएम, जो कभी प्रतिदिन करीब 2000 लीटर पानी उपलब्ध कराता था, काफी दिनों से खराब पड़ा है। स्थिति यह है कि एटीएम का ढांचा जर्जर होता जा रहा है, लेकिन मरम्मत को लेकर जिम्मेदार विभाग ने अब तक कोई ध्यान नहीं दिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी हो या सर्दी, पेयजल जैसी बुनियादी सुविधा के लिए उन्हें परेशान होना पड़ रहा है। फरेंदा, मिठौरा और आस-पास के कई गांवों से आने वाले लोग ब्लाक परिसर में घंटों इंतजार करते हैं, लेकिन पानी न होने से उनकी मुश्किल बढ़ जाती है। ग्रामीण किशन, प्रिस मिश्रा, संजय, कन्हैया, वीरेंद्र, विनय और ध्रुव सहित अन्य लोगों ने वाटर एटीएम की मरम्मत की मांग उठाई है। उनका कहना है कि यह एटीएम जनता की मूलभूत आवश्यकता से जुड़ा हुआ है, इसलिए इसे तत्काल दुरुस्त किया जाना चाहिए।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारी समस्या से बेपरवाह हैं और बार-बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे लोगों में आक्रोश भी बढ़ रहा है।
इस संबंध में बीडीओ फरेंदा अतुल कुमार द्विवेदी ने आश्वासन दिया है कि पेयजल समस्या गंभीर है और इसे प्राथमिकता पर लिया गया है। उन्होंने कहा कि वाटर एटीएम की मरम्मत जल्द कराई जाएगी, जिससे ब्लाक परिसर में आने वाले फरियादियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
पेयजल जैसी आवश्यक सुविधा के बाधित होने से ग्रामीणों में निराशा साफ दिख रही है। अब देखने वाली बात यह है कि कब तक यह समस्या दूर होती है और ब्लाक परिसर में फिर से पानी की सुविधा बहाल होती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments