राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)28 सितम्बर…
अपराधी व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान क्रम में तुर्कपट्टी पुलिस ने बुद्धवार को दो वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेंज दिया।माननीय न्यायालय कुशीनगर द्वारा जारी वारंटी के विरुद्ध आदेश के क्रम में थानाध्यक्ष तुर्कपट्टी आशुतोष सिंह ने आज बुद्धवार को 59 वर्षीय शिवनरायन पुत्र रामनाथ व नबी रसूल पुत्र अदालत निवासी ग्राम लवकुश पूरबपपट्टी को दबिश देकर घर से ही गिरफ्तार किया।न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी में दोनों के विरुद्ध अधिपत्र मु0 अ0 सं0 2672/2016धारा 323,504,506,427,452, व 506 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज था।पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के बाद पडरौना न्यायालय भेंज दिया।
संवाददाता कुशीनगर..
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती