उतरौला/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)
मोहल्ला सुभाष नगर के वार्ड संख्या 2 हाटन रोड स्थित अशोक गुप्ता के मकान से लेकर रामलाल पंसारी तक के मकान के पीछे से होते हुए स्व नारायण राइस मिल के पास स्थित तालाब में पानी का निकास के लिए बनी नाली पूरी तरह जर्जर टूटी और कूड़े से पटी हुई है। पानी का निकास न हो पाने के कारण लोगों के घरों में पानी घुसता रहता है। वार्डवासी अभिषेक वर्मा, संजय गुप्ता, राजेश वर्मा, आलोक, आशीष गुप्ता आदि ने इस नाली का पुनः निर्माण कराए जाने की मांग जिलाधिकारी से किया है। जिससे जल निकासी की समस्या से वार्ड वासियों को निजात मिल सके। बरसात शुरू हो चुका है इस आबादी वाले क्षेत्र के घरों में पानी भर जाता है। जल निकासी की सुविधा न होने के कारण लोग नारकीय जीवन जी रहे हैं। नाली और तालाब में भरा कूड़ा, कचरा और गंदगी से उठने वाली दुर्गंध ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। वार्ड वासियों के मुताबिक संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बना उत्पन्न हो गया है। नगर पालिका इस समस्या से अंजान बना हुआ है।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि