Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशभूमाफियाओं के निशाने पर है राजघाट थाना अंतर्गत तुर्कमानपुर वक्फ इमामबाड़े की...

भूमाफियाओं के निशाने पर है राजघाट थाना अंतर्गत तुर्कमानपुर वक्फ इमामबाड़े की वक्फ सम्पत्ति

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) सरकारी प्रयासों को ठेंगा दिखाते हुए वक़्फ के लुटेरे लगातार वक़्फ संपत्तियों पर काबिज होते जा रहे हैं । इसी क्रम में राजघाट थाना अंतर्गत मोहल्ला तुर्कमानपुर इमामबाड़े की वक़्फ़ संपत्ति पर प्रशासनिक पर रोक के बावजूद निर्माण कराया जा रहा है ।
एक ओर योगी सरकार वक़्फ़ को बचाने के लिए वचनबद्ध नजर आ रही है वही वक्फ के रखवाले ही वक्त संपत्तियों को लूटने में जुटे हैं।
ताजा मामला राजघाट थाना अंतर्गत मोहल्ला तुर्कमानपुर पटवारी टोला वक्फ संपत्ति इमामबाड़ा की जमीन पर अवैध कब्जा करने का है। जहाँ वक्फ संपत्ति को अपनी निजी संपत्ति में मिला कर अवैध निर्माण कराया जा रहा है।
तुर्कमानपुर में स्थित वक्फ संपत्ति पर मुतवल्ली शोएब द्वारा वक्फ भूमि पर अवैध निर्माण द्वारा अपनी निजी संपत्ति में मिलाने का कार्य लगातार जारी है।
इस सम्बंध में जिलाधिकारी और सम्बन्धित थाने के अलावा अपर आयुक्त वक्फ (सर्वे)/डीएमओ से लिखित शिकायत की गई थी जिसके बाद राजघाट थाना प्रभारी को निर्माण कार्य रुकवाने के लिए डीएमओ ने पत्र लिखा था।
बहरहाल कुछ दिन की खामोशी के बाद वक्फ मुतवल्ली शुएब ने अवैध निर्माण कार्य फिर से शुरू करा दिया है। मुतवल्ली का कहना है कि वह नियम कानून अपनी जेब में रखता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments