सिकन्दरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक बलिया ओम वीर सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा के पर्यवेक्षण में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सिकन्दरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अपहरण व पाक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। थाना सिकन्दरपुर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने 16 जून को थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि उसकी नाबालिग पुत्री को पड़ोसी गुड्डु कुमार तुरहा (पुत्र लक्ष्मण प्रसाद तुरहा) बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर भगा ले गया। इस संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई थी। मंगलवार को उपनिरीक्षक अश्विनी कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि मुकदमे का वांछित अभियुक्त जलपा कलपा देवी मार्ग पर खड़ा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से गुड्डु कुमार तुरहा (उम्र 22 वर्ष, निवासी मुडियापुर, थाना सिकन्दरपुर) को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त को संबंधित धाराओं—धारा 137(2), 87, 64(2) बीएनएस एवं धारा 5(एल)/6 पाक्सो एक्ट—से अवगत कराते हुए हिरासत में लिया गया तथा आवश्यक विधिक कार्रवाई पूर्ण कर न्यायालय भेज दिया गया।