
देवरिया,(राष्ट्र की परम्परा)
जनपद देवरिया की रुद्रपुर पुलिस और एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दोनों टीमों ने मिलकर 50 हजार रुपये के इनामी एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राजेश मोहन पांडेय पुत्र स्व. जगदीश प्रसाद पांडेय निवासी एकौना, थाना एकौना, जनपद देवरिया (हाल पता – रेल विहार कॉलोनी फेज-1, राप्तीनगर, जनपद गोरखपुर) के रूप में हुई है।
मु.अ.सं. 70/2022, धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि से संबंधित मामले में की गई है, जो थाना रुद्रपुर में दर्ज है। अभियुक्त घटना के दिन से ही फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र द्वारा ₹50,000 का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रांत वीर के निर्देशन में जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अरविंद कुमार वर्मा और क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर हरिराम यादव के पर्यवेक्षण में गठित संयुक्त टीम ने एक विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही की।
30 जुलाई 2025 की रात्रि में गोरखपुर जिले के थाना गोरखनाथ क्षेत्र के हुमायूपुरा उत्तरी, दरोगा मस्जिद के पास से अभियुक्त को दबोच लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक प्रक्रिया के तहत आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। राजेश मोहन पांडेयपुत्र स्व. जगदीश प्रसाद पांडेय ग्राम एकौना, थाना एकौना, जनपद देवरिया का मूल निवासी है हाल मुकाम रेल विहार कॉलोनी, फेज-1, राप्तीनगर, जनपद गोरखपुर
गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ से उ0नि0 अमित कुमार तिवारी.उ0नि0 विद्यासागर, हे0का0 अमित सिंह, आलोक पांडेय, स्वरूप रुद्रपुर, देवरिया से प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह हे0का0 भंवरपाल सिंह का0 मनोज सिंह यादव, दिनेश चौहान, पवन चौधरी अंकित राय को लगाया गया था जिन्हें यह सफलता मिली है।
जिला पुलिस द्वारा की गई इस संयुक्त कार्यवाही को जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है। इस गिरफ्तारी से न केवल एक बड़े वांछित अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया, बल्कि आमजन में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास भी सुदृढ़ हुआ है।