December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

चोरी गये पम्पसेट ईंजन के साथ वाछिंत अभियुक्तगण गिरफ्तार

श्रीदत्तगंज/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। प्रभारी निरीक्षक उतरौला संजय कुमार दूबे ने बताया कि 20 जुलाई को थाना कोतवाली उतरौला में मय टीम के द्वारा थाना कोतवली उतरौला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 204/2023 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1. विनोद शर्मा पुत्र उदयराज शर्मा निवासी ग्राम भड़वाजोत चमरुपुर थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर 2. मोहम्मद अली पुत्र गुलाम जिलानी निवासी ग्राम चमरुपुर थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर को फक्कडदास चौराहा कस्बा उतरौला से गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया ।