Tuesday, January 13, 2026
HomeUncategorizedदहेज हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

दहेज हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार


थाना चितबड़ागांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
जनपद बलिया में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के क्रम में थाना चितबड़ागांव पुलिस को दहेज हत्या के एक गंभीर मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना चितबड़ागांव पुलिस टीम ने दहेज हत्या से संबंधित मुकदमे में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है। यह कार्रवाई श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 दिसंबर 2025 को थाना चितबड़ागांव पर वादी विदेशी राम पुत्र स्वर्गीय रामप्रसाद, निवासी अहिरौला थाना पकड़ी जनपद बलिया द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया था। वादी ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री स्नेहा (उम्र लगभग 23 वर्ष) का विवाह मई 2020 में राधेश्याम पुत्र दशरथ राम, निवासी चितेश्वरनगर कस्बा थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया के साथ किया था। विवाह के कुछ समय बाद से ही स्नेहा को उसके पति एवं ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा। वादी का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसकी पुत्री की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई।
वादी की तहरीर के आधार पर थाना चितबड़ागांव पर मु0अ0सं0 224/25 अंतर्गत धारा 80(2), 85 भारतीय न्याय संहिता (BNS) एवं 4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम पंजीकृत किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया।
इसी क्रम में दिनांक 04 जनवरी 2026 को थानाध्यक्ष दिनेश पाठक मय पुलिस टीम (हेड कांस्टेबल मुनीब यादव, कांस्टेबल मनीष कुमार यादव एवं कांस्टेबल श्रीकांत सोनी) क्षेत्र में गश्त, लंबित विवेचनाओं की समीक्षा, वांछित अभियुक्तों की तलाश एवं अपराध रोकथाम में संलग्न थे। इसी दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत उपरोक्त मुकदमे में वांछित अभियुक्त दशरथ राम पुत्र स्वर्गीय देवी राम, निवासी चितेश्वरनगर कस्बा थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया को मानपुर हनुमान मंदिर, चितबड़ागांव के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई पूर्ण करते हुए उसे माननीय न्यायालय बलिया भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। दहेज जैसी सामाजिक कुरीति के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments