
तरकुलवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद देवरिया में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत तरकुलवा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। हत्या के प्रयास के मामले में वांछित अभियुक्त विजय प्रताप यादव को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविन्द कुमार वर्मा के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार रेड्डी के पर्यवेक्षण में कार्रवाई करते हुए थाना तरकुलवा की टीम ने ग्राम परासखाड़ व कैथवलिया के बीच नहर पुलिया के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त विजय प्रताप यादव पुत्र श्रीकांत यादव, निवासी ग्राम परासखाड़, थाना तरकुलवा, थाना तरकुलवा पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 242/2024, धारा 147, 148, 323, 307, 504 भादवि में वांछित था।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक केशव राम मौर्य, कांस्टेबल महेश यादव एवं कांस्टेबल संजीत सिंह शामिल रहे। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत किया।
तरकुलवा पुलिस की इस तत्परता से कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में बल मिला है और आमजन में सुरक्षा का विश्वास और मजबूत हुआ है।
More Stories
एक दिवसीय रोजगार मेले में 330 युवाओं को मिला रोजगार
यातायात नियमों के उल्लंघन पर 106 का चालान, 4 सीज
“नाथपंथ और योग” पुस्तक के आवरण का कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने किया विमोचन