July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जागरूकता रैली के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए किया प्रेरित

राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)23फरवरी…

मतदाता जागरूकता अभियान रैली
तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत बरवाराजापाकड़ में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली निकाल मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया। बुधवार को प्राथमिक विद्यालय राजापाकड़ परिसर से बैनर, पोस्टर व स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ शिक्षक, छात्र, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत कर्मी आदि की रैली निकाल समूचे गांव का भ्रमण कर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान ग्राम प्रधान पुष्पा देवी, प्रतिनिधि मुन्नीलाल गोंड, सचिव जितेंद्र यादव, शिक्षक गण दिलीप गुप्ता, राजेश श्रीवास्तव, सुमन प्रसाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कंचनलाता श्रीवास्तव, शीला देवी, विमला देवी, प्रतिमा देवी, सुमन देवी, संगीता राय, किरण राय, रविता यादव, बिंदु देवी, शारदा देवी, निर्मला देवी, सुनीता रावत, ओमप्रकाश कुशवाहा, उमेश यादव आदि मौजूद रहे।

संवादाता कुशीनगर…