April 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सत प्रतिशत मतदान स्वस्थ लोकतंत्र की पहचान का नारा देकर मतदाताओं को किया जागरूक

उतरौला,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) श्री राम तीर्थ चौधरी पी जी कॉलेज के एनएसएस इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस पर स्वयंसेवकों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई । महाविद्यालय के प्रशासक डॉक्टर एच डी वर्मा एवं प्राचार्य डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया ।
रैली शिविर स्थल से रवाना होकर निकट गांव इमलिया पहुंची, इस दौरान स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने गांव के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया तथा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में बढ़-चढ़कर मतदान करने का आह्वान किया । स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने गांव के लोगों को मतदान करने के लिय प्रेरित किया अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए कहा। उन्होंने जात, धर्म, लिंग से परे सच्चे एवं ईमानदार प्रतिनिधि को मत देने के लिए लोगों से अाग्रह किया । स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने गांव के लोगों को बताया कि आपका मत अमूल्य है इस अमूल्य मत को अमूल्य बनाए रखने के लिए आप सबको व समाज को सचेत रहना होगा साथ ही हर प्रकार के लालच से दूर रहना पड़ेगा । सत प्रतिशत मतदान करके अपने विकास कार्य करने वाले नेता का चुनाव करें।शिविर के दूसरे सत्र में श्रमदान हमारा कर्तव्य विषय पर आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने हिस्सा लिया कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन कार्यक्रम अधिकारी रामसरन सिंह ,व संजय यादव, ने किया । इस अवसर पर बच्छराज वर्मा, मंशाराम यादव, श्रीकांत विमल, मोहम्मद सैफ , मानबहादुर वर्मा, बीपी श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, माधवी सिंह, संदीप कुमार यादव, फातिमा खातून, दुर्गेश त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक डॉक्टर रमाकांत वर्मा ने एनएसएस के बच्चों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने के लिय प्रेरित किया।