November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रैली निकाल मतदाताओं को मतदान करने के प्रति किया गया जागरूक

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में “व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप)” कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाताओं को जागरुक किये जाने हेतु विकास खण्ड बघौली से खण्ड विकास अधिकारी श्वेता वर्मा की अध्यक्षता में विकास खण्ड बघौली से कोपिया मन्दिर, बघुआ होते हुए मतदाता जगरुकता बाईक रैली निकली गई।
मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत बाईक रैली व संगीत के माध्यम से मतदाता जागरुकता सम्बन्धी प्रचार-प्रसार किया गया तथा ग्रामीणों को मतदान दिवस दिनांक 25 मई, 2024 को उनके मत के प्रयोग करने हेतु जागरुक किया गया तथा लोकतंत्र में उनकी सहभागिता के महत्व के बारे बताया गया।
बाईक रैली मे ग्राम पंचायत सचिव क्षितिज चौधरी, अभव सिंह, प्रेमचंद यादव रमेश चन्द्र, अनिल कुमार,अल्का पाण्डेय, शीला यादव व ब्लॉक के सभी कर्मचारी व सफाई कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इसी क्रम में जिन बूथों पर 50 से 60 प्रतिशत तक मतदान हुये थे उन बूथों के मतदाताओं को जागरुक किये जाने हेतु खण्ड विकास अधिकारी, प्राथमिक विद्यालय की शिक्षकों, सी0डी0पी0ओ0, आगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा विकास खण्ड-बधौली के ग्राम चौरी व जामडीह, विकास खण्ड-मेहदावल के ग्राम सरफरा, विकास खण्ड-सांथा के ग्राम लोहरसन व अमरहा, विकास खण्ड-हैंसर बाजार के ग्राम लोहरसन व अमरहा, संत कबीर नगर में क्षेत्रीय लोक संगीत के माध्यम से मतदाता जागरुकता सम्बन्धी प्रचार-प्रसार किया गया तथा ग्रामीणों को मतदान दिवस दिनांक 25 मई, 2024 को उनके मत के प्रयोग करने हेतु जागरुक किया गया तथा लोकतंत्र में उनकी सहभागिता के महत्व के बारे बताया गया।