July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मतदाताओं को मतदान के प्रति किया गया जागरूक

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में “व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप)” के अन्तर्गत जिन बूथो पर 50 से 60 प्रतिशत तक मतदान हुये थेl उन बूथो के मतदाताओं को जागरुक किये जाने हेतु प्राथमिक विद्यालय की शिक्षकों, सी0डी0पी0ओ0, आगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा द्वारा विकास खण्ड-बधौली के ग्राम लेडुआ, उतरावल, समदा एवं रसहरा, विकास खण्ड-मेहदावल के ग्राम बेलौली, नचनी, बानडूमर एवं जोंरवा, विकास खण्ड-सांथा के ग्राम धोबहा एवं कवर कवरी, विकास खण्ड-बेलहरकला के ग्राम लंगड़ावार एवं मैनहवा, विकास खण्ड-हैंसर बाजार के ग्राम मानिकापार, संत कबीर नगर में क्षेत्रीय लोक संगीत के माध्यम से मतदाता जागरुकता सम्बन्धी प्रचार-प्रसार किया गया तथा मतदान दिवस 25 मई 2024 को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु आमजनमानस को जागरुक एवं प्रेरित किया गया।