Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशमतदाता दिवस पूरे उत्साह के साथ आयोजित

मतदाता दिवस पूरे उत्साह के साथ आयोजित

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जनपद में 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे उत्साह के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व राजेश कुमार सिंह ने सेन्टएण्ड्रयूज डिग्री कालेज परिसर में मतदाताओं को बिना प्रलोभन, भय एवं निष्पक्ष मतदान के लिए शपथ दिलाने के साथ साथ नये युवा मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक/गीतों के माध्यम से मतदान के प्रति जन जागरूकता उत्पन्न की गयी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस वर्ष से 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जून तथा 01 अक्टूबर को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले व्यक्तियों को मतदाता सूची में शामिल किया जायेगा और मतदान लोकतंत्र में पुनीत कर्तव्य है। निर्वाचन में भागीदारी बढ़ाने के लिए ही, राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में युवाओं की महती भूमिका होती है, एंव समाज हित में जुड़ने हेतु मताधिकार का प्रयोग आवश्यक है, इससे समाज और क्षेत्र की उन्नति होगा।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी एंव कर्मचारी तथा छात्र/छात्रा उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments