आगरा, (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद 2में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 (SIR) कार्यक्रम के अंतर्गत सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त मतदेय स्थलों पर निर्वाचक नामावलियों (ड्राफ्ट रोल) का सार्वजनिक पठन किया गया। अपर जिलाधिकारी (नगर) एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यमुनाधर चौहान ने बताया कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन 6 जनवरी 2026 को किया जा चुका है।
आज 11 जनवरी 2026 को सभी बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहकर निर्वाचक नामावली को पढ़कर सुनाया गया। इस दौरान पात्र नागरिकों से फार्म-6 (नया नाम जोड़ने), फार्म-6ए, फार्म-7 (नाम विलोपन) एवं फार्म-8 (संशोधन) निःशुल्क प्राप्त किए गए। साथ ही ग्राम सभाओं एवं वार्ड समितियों की बैठकों में भी मतदाता सूची पठन का आयोजन किया गया।
उप जिलाधिकारी, अपर नगर मजिस्ट्रेट, ईआरओ/एईआरओ एवं सुपरवाइजरों ने विभिन्न मतदेय स्थलों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए गए कि जिन मतदाताओं की फोटो अस्पष्ट है या उपलब्ध नहीं है, उनकी नवीन एवं स्पष्ट फोटो अनिवार्य रूप से अपलोड कराई जाए। इस कार्य में बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) से समन्वय स्थापित कर फोटो अपलोड का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिन पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हैं, वे 6 फरवरी 2026 तक अपने निकटतम मतदान केंद्र पर फार्म-6 भरकर आवश्यक दस्तावेज—आयु प्रमाण, निवास प्रमाण, पासपोर्ट साइज फोटो एवं परिवार के सदस्य के ईपीआईसी की प्रति—संलग्न कर सकते हैं। मृत या स्थाई रूप से स्थानांतरित मतदाताओं के लिए फार्म-7 तथा संशोधन हेतु फार्म-8 जमा किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि दावे एवं आपत्तियों का समयबद्ध निस्तारण कर मतदाता सूची को त्रुटिरहित, शुद्ध एवं अद्यतन बनाया जाएगा।
