Saturday, January 24, 2026
HomeNewsbeatमतदाता सूची शुद्धिकरण अभियान: डीएम दीपक मीणा ने बूथों का औचक निरीक्षण...

मतदाता सूची शुद्धिकरण अभियान: डीएम दीपक मीणा ने बूथों का औचक निरीक्षण कर परखी बीएलओ की उपस्थिति

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वयं मौके पर पहुंचकर यह जांच की कि बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) निर्धारित समय पर अपने-अपने बूथों पर उपस्थित हैं या नहीं।

जिलाधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची से जुड़े सभी कार्यों—नए मतदाताओं का पंजीकरण, मृतक मतदाताओं के नाम विलोपन, स्थायी रूप से अन्यत्र चले गए मतदाताओं के नाम हटाना तथा नाम, पता, आयु और फोटो में संशोधन—के लिए बीएलओ की बूथ पर उपस्थिति अनिवार्य है। इन निर्देशों के अनुपालन की वास्तविक स्थिति जानने के लिए डीएम ने बिना पूर्व सूचना के कई बूथों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बीएलओ उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया और मौके पर मौजूद बीएलओ से प्राप्त आवेदनों की संख्या, उनके निस्तारण की प्रगति और मतदाताओं से किए जा रहे संपर्क की जानकारी ली। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि बीएलओ फॉर्म-6, फॉर्म-7 और फॉर्म-8 से संबंधित सही जानकारी आम नागरिकों को उपलब्ध करा रहे हैं या नहीं।

कुछ मतदान केंद्रों पर बीएलओ की अनुपस्थिति या लापरवाही पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई और स्पष्ट कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत संवेदनशील और महत्वपूर्ण है, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अनुपस्थित या लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें – माघ मेला 2026: मौनी अमावस्या पर डीआरएम की रेल निगरानी

डीएम दीपक मीणा ने सभी बीएलओ को घर-घर जाकर सत्यापन करने के निर्देश दिए, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे और कोई अपात्र नाम सूची में शामिल न हो। मृतक एवं स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं के नाम समयबद्ध तरीके से हटाने और त्रुटियों का तत्काल सुधार करने के निर्देश भी दिए गए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आम मतदाताओं से संवाद कर अपील की कि वे अपने मतदाता विवरण की जांच अवश्य करें और किसी भी त्रुटि या नाम जोड़ने/हटाने की आवश्यकता होने पर संबंधित बीएलओ से समय रहते संपर्क करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव की नींव शुद्ध मतदाता सूची है। इसे लेकर प्रशासन पूरी तरह गंभीर है और हर स्तर पर सतत निगरानी की जा रही है, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक सशक्त बनाया जा सके।

ये भी पढ़ें – पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला बास्केटबॉल: चौथे दिन बड़े उलटफेर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments