December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिला योजना समिति के निर्वाचित 96 सदस्यों की मतदाता सूची की गयी प्रकाशित

बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0, लखनऊ के निर्देश के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय,) बलरामपुर डा0 महेन्द्र कुमार द्वारा उ0प्र0 जिला योजना समिति नियमावली-2008 के नियम-08 के अनुसार नगरीय निकायों के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के निर्वाचित होने वाले सदस्यों के सामान्य निर्वाचन हेतु जनपद बलरामपुर में नगर पालिका परिषद बलरामपुर के 25 सदस्य, नगर पालिका परिषद उतरौला के 25 सदस्य एवं नगर पंचायत तुलसीपुर के 15 सदस्य, नगर पंचायत पचपेड़वा के 16 सदस्य तथा नगर पंचायत गैंसड़ी के 15 सदस्य कुल 96 निर्वाचित सदस्यों की मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गयी है।