July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

उप जिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी के नेतृत्व में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । क्षेत्र में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए संजय कुमार उपजिलाधिकारी एवं अजीत कुमार सिंह खण्‍ड विकास अधिकारी मिहींपुरवा द्वारा संयुक्त रूप से कस्बा मिहीपुरवा मे मतदाता जागरूकता बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,जागरूकता रैली में सफाईकर्मी, ग्राम पंचायत के सचिव, प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक स्लोगन लिए तख्ती लेकर कस्बे में रैली निकाली। जागरूकता अभियान के तहत तहसीलदार अम्बिका चौधरी, नायब तहसीलदार अर्सलान रसीद एवं राजदीप यादव व एडीओ पंचायत विशाल अवस्थी सहित तहसील एवं ब्लाक के कर्मचारी, नगर पंचायत मिहीपुरवा के कर्मचारी मौजूद रहे।