July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता रैली निकाली

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में “व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप)” कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड हैंसर बाजार में खंड विकास अधिकारी राम प्रताप पांडेय की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता रैली निकली गयी।
मतदाता जागरूकता रैली में तहसीलदार योगेंद्र पांडेय, सहायक विकास अधिकारी पंचायत गजानन पाल, समस्त ग्राम पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, पंचायत सहायक, ग्राम रोजगार सेवक सहित समूह की महिलाएं एवं आम नागरिकों द्वारा भारी संख्या में प्रतिभाग किया गया। मतदाता जागरूकता रैली में आम जनमानस को मतदान दिवस दिनांक 25 मई 2024 को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने एवं उनके एक मत के महत्व के बारे में उन्हें जागरुक एवं प्रेरित किया गया।
इसी क्रम में जिन बूथों पर 50 से 60 प्रतिशत तक मतदान हुये थे उन बूथों के मतदाताओं को जागरुक किये जाने हेतु प्राथमिक विद्यालय की शिक्षकों, सी0डी0पी0ओ0, आगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा द्वारा विकास खण्ड-बधौली के ग्राम छरांच्छ एवं सुपा, विकास खण्ड-मेहदावल के ग्राम कुसौना कला, विकास खण्ड-सांथा के ग्राम सांडा व रैधरपार, विकास खण्ड बेलहरकला के ग्राम जिवधरा एवं बभनी, विकास खण्ड हैंसर बाजार के ग्राम नटवाबार, संत कबीर नगर में क्षेत्रीय लोक संगीत के माध्यम से मतदाता जागरुकता सम्बन्धी प्रचार-प्रसार किया गया तथा ग्रामीणों को दिनांक 25 मई, 2024 को उनके मत के प्रयोग करने हेतु जागरुक किया गया तथा लोकतंत्र में उनकी सहभागिता के महत्व के बारे बताया गया।