February 16, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

तहसील नानपारा व कैसरगंज में भी आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) 01 जनवरी 2021 के आधार पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 नवम्बर 2021 से संचालित हो रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम तथा मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित कार्यक्रम का मिथिलेश नंदिनी रेशमा आरिफ महाविद्यालय, नानपारा में स्वीप से संबंधित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी नानपारा, तहसीलदार नानपारा, विद्यालय के प्राचार्य डॉ परमानंद पाण्डेय एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्वीप नोडल डॉक्टर दीनबंधु शुक्ल उपस्थित रहे। इस अवसर पर 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूरा करने वाले छात्र छात्राओं को मतदाता सूची में पंजीकरण कराने हेतु फार्म 6 का वितरण भी किया गया।
उप जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि शत प्रतिशत मतदान से लोकतंत्र मजबूत होता है। यह प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि भय मुक्त होकर स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष मतदान करें। डॉ दीनबंधु शुक्ल ने कहा की शत-प्रतिशत मतदान करके हम एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि का निर्वाचन कर सकते हैं और लोकतंत्र तभी मजबूती से स्थापित होगा ।तहसीलदार नानपारा ने फार्म 6 फार्म 7 तथा फार्म 8 के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए सभी को जागरूक किया। प्राचार्य डॉ परमानंद पांडे ने सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
इसी प्रकार तहसील कैसरगंज में ठाकुर हुकुम सिंह इण्टर कालेज में उप जिलाधिकारी महेश कुमार कैथल के नेतृत्व में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम शुभारम्भ कर मतदाता पंजीकरण कराने एवं शत प्रतिशत मतदान के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया गया।