भाइयो को सऊदी अरब की थी फ़्लाईट, छोड़ने जा रहे थे दो साथी
बाराबंकी (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार की दोपहर एक कार डिवाइडर से जा टकराई। इस भीषण हादसे में कार सवार चारो लोगो को गंभीर चोटे आई। पुलिस ने सभी घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ चिकित्सकों ने दो भाई समेत तीन युवकों मृत घोषित करके एक घायल को उपचार के लिए भर्ती कर लिया।
मिली रही जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के थाना सादुल्लापुर निवासी अब्दुल मोईन (32) पुत्र हसीतुल्ला और उसके चहेरे भाई जुनैद (40) पुत्र मतीउल्ला नौकरी करने के लिए सऊदी अरब की फ्लाईट पकड़ने लखनऊ जा रहे थे। साथ मे पड़ोसी अब्दुल खालिक (42) पुत्र जमील अहमद कार चला रहे थे, साथ में जमशेद असरार खान (42) पुत्र असरार भी उन्हें लखनऊ तक छोड़ने के लिए कार में सवार हुआ था। नगर कोतवाली क्षेत्र में शुक्लाई ग्राम हाईवे के पास पहुंचते ही कार का संतुलन बिगड़ा और कार डिवाइडर से टकराकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी।
इस भीषण दुर्घटना में अब्दुल मोईन, जुनैद और अब्दुल खालिक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि जमशेद का जिला अस्पताल में ईलाज जारी है। उधर इस दुःखद समाचार के बलरामपुर पहुंचते ही एक साथ कई परिवारों में मातम सा पसर गया।
More Stories
आंदोलन को संबोधित करते कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता पुनीत पाठक
इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम
विशेष कैंप का आयोजन 23 व 24 नवंबर को