Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमतदाता जागरूकता यात्रा पहुंची देवरिया

मतदाता जागरूकता यात्रा पहुंची देवरिया

2 मई 2024 से 7 मई 2024 तक चलेगी यात्रा सामिल है कई जिले

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) आशा ट्रस्ट,वाराणसी और एक देश समान शिक्षा अभियान संगठनों के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जोकि दिनांक 2 मई से शुरू होकर दिनाँक 7 मई 2024 तक जारी रहेगी इस दौरान यह यात्रा वाराणसी,भदोही,मिर्जापुर, सोनभद्र,चंदौली,गाजीपुर,बलिया,देवरिया,कुशीनगर, मऊ, आजमगढ़, में की जाएगी इस संगठन के लोगो द्वारा जिले के विभिन्न रेल्वे स्टेशन और तहसील बस स्टैंड आदि स्थानों पर जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनता तक यह संदेश पहुंचा रही है की 100 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करे । इस दौरान संगठन के सदस्यो से बात करने पर उन्होंने बताया की लोकतंत्र की बुनियाद मतदाताओं से है क्यों की लोकतंत्र में चुनाव होता है और जनता ही नेता को चुनती है ।जबकि राजतंत्र में ऐसा नहीं होता था राजतंत्र में राजा का बेटा ही राजा होता था ।1947 तक देश पर ब्रिटिश हुकूमत का राज रहा जब 1947 में देश को आजादी मिली और 1950 में संविधान लागू किया गया और जनता का राज कायम किया गया तो जनता का राज कैसे कायम होगा इस लिए देश के हर नागरिक को मतदान करने का अधिकार दिया गया। ऐसा इसलिए किया गया की सरकारें ऐसी चुनी जाए
जो जनता के हित में कार्य करे लेकिन आज की चुनी हुई सरकार जनता को छोड़ कर अन्यत्र कार्य करने में लगी है । इस यात्रा के जिले के सलेमपुर में पहुंचने पर डा ० चतुरानंद ओझा ,विजय कुशवाहा ,हरिकृष्ण कुशवाहा, लव शुक्ला आदि ने स्वागत किया डा ० चतुरानंद ओझा ने इस संगठन के प्रयासों की सराहना की ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments