Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमतदान दिवस पर करे मतदान और पाए निःशुल्क नेत्र जांच

मतदान दिवस पर करे मतदान और पाए निःशुल्क नेत्र जांच

राष्ट्र निर्माण मे सहयोग का आव्हान

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) लोकसभा चुनाव में एक डाक्टर द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने और आम जन मानस को अपने मत का प्रयोग करने और मतदान के महत्व विषय में जागरूक करने के लिए अनोखी पहल की गई है। जानकारी के अनुसार लार के प्रतिष्ठित नेत्र चिकित्सक डॉ सामी अख्तर खान ने 01 जून मतदान दिवस पे मतदान करने वाले मतदाताओं के लिए निशुल्क जांच की वेवस्था रखी है। और लोगो से आग्रह किया की मत का प्रयोग कर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करे। निःशुल्क जांच जो मतदान दिवस के अगले दिन 02 जून को होगी। हालाकि ये निशुल्क नेत्र परीक्षण रखने की खास वजह ये भी रही की ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान दिवस पे अपने मत का प्रयोग करे ताकि लोकतंत्र को और भी ज्यादा मजबूत किया जा सके। मुफ्त जांच के साथ साथ दवाइयों मे बीस प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी । अपने आप में यह पहल एक अनोखी पहल है ।जिसका लोगो ने स्वागत और प्रशंशा किया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments