महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने पुरैनिहा में शनिवार को दहेज प्रथा निषेध एवं नशा मुक्ति अभियान चलाया।
शिविर के पांचवे दिन डा राम मनोहर लोहिया पी जी कालेज नौतनवां के प्राथमिक विद्यालय पुरैनिहा मे शिविर स्थल से रैली के माध्यम से पुरैनिहा गांव मे दहेज निषेध एवं नशा मुक्ति अभियान चलाकर गांव के लोगों को नशा से दूर रहने तथा दहेज़ न लेने का आग्रह किया तथा नशा के कारण हर घरों मे परेशानियां है इसके प्रति स्वयं सेवकों ने गांव के लोगों को जागरुक किया।
एनएसएस स्वयं सेवकों ने गांव के लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दहेज़ के खिलाफ सभी को जागरूक किया।
इस अभियान से गांव के लोगों खुशी है तथा गांव के लोग अमल में लाने की बात कह रहे हैं। कार्यक्रम अधिकारी डा विमल कुमार यादव ने एनएसएस के स्वयं सेवकों एवं गांव के लोगों को बेटियों के अधिकारों के प्रति जागरूक रहने के लिए बताया तथा नशा के खिलाफ हमेशा अभियान चलाने की बात स्वयं सेवकों ने की।
बतौर मुख्य अतिथि समाज शास्त्र विभागाध्यक्ष सुशील कुमार यादव ने स्वयं सेवकों को हमेशा कुरीतियों के खिलाफ अभियान चलाने की बात कही।
इस दौरान प्रियंका सिंह, डा रंजना सिंह, सुनील कुमार यादव, परवेज अहमद, राजेश यादव, राबिया खातून, सहित तमाम स्वयंसेवक तथा ग्रामीण उपस्थित रहें।