Wednesday, October 15, 2025
Homeआजमगढ़स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का केक काटकर किया शुभारंभ

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का केक काटकर किया शुभारंभ

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)
ज्ञानशिखा टाइम्स राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र के कार्यालय, रैदोपुर पर ज्ञानशिखा के व्यूरो चीफ के जन्मदिन पर, रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि जिला सूचना अधिकारी आजमगढ़ एवं विशिष्ट अतिथि पी जी आई के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ बी के पटेल ने केक काटकर शुभारंभ किया।
रक्तदान में काफी संख्या में पत्रकार एवं समाजसेवीयो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया, वहीँ जितेंद्र मौर्य ने माला पहनाकर दिल की गहराइयों से लोगो का स्वागत किया और लोगों को मिठाइया भी बाटी, वही पी जी आई चक्रपानपुर से चल कर आये डॉ बी के पटेल ने लोगो को बताया कि, प्रत्येक आदमी को रक्तदान करना चाहिए रक्तदान महादान होता है।
रक्तदान करने से रक्त की कमी नही होती है।रक्त बनाने वाली इंद्रिया और तेजी से काम करती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि एक स्वस्थ इंसान, कम से कम तीन महीने में एक बार रक्तदान कर सकता है। पत्रकार एवं समाजसेवी जितेंद्र मौर्य ने रक्तदान करने वालो को हृदय की गहराइयों से धन्यवाद अर्पित किया। और कहा कि हमारी संस्था लगातार समाज सेवा का काम करती रहेगी और साथ ही आजमगढ़ ब्लड बैंक टीम को भी धन्यवाद दिया, जिनकी वजह से लगातार रक्तदान का कार्यक्रम सफल किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments