जनता के लिए मै 24 घंटे उपलब्ध … विवेक कुमार तिवारी
उत्तरप्रदेश(राष्ट्र की परम्परा)
जौनपुर जिले के मछली शहर तहसील के अंतर्गत आने वाले सुजानगंज थाने की कमान विवेक कुमार तिवारी को सौंपी गई है। विवेक कुमार तिवारी ने 14 जून को सुजानगंज थाने की जिम्मेदारी संभाली है। जौनपुर जिले के एसपी डॉक्टर अजय पाल ने विवेक कुमार तिवारी के ट्रैक रिकार्ड को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी प्रदान की है। गौरतलब है कि सुजानगंज थाने में नियुक्ति से पहले विवेक कुमार तिवारी जौनपुर जिले के क्राइम ब्रांच में एसओजी डिपार्टमेंट में तैनात थे। विवेक कुमार तिवारी इसके पूर्व में मुंगराबादशाहपुर , सिकरारा और बक्सा थाने में बतौर थाना इंचार्ज सफलतापूर्वक जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। विवेक कुमार तिवारी मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता शासन द्वारा प्राप्त दिशानिर्देशों का अनुपालन करना है और बताया कि जनता के लिए वे स्वयं 24 घंटे उपलब्ध है। तिवारी का दावा है कि थाने में हर पीड़ित व्यक्ति की आवाज सुनी जाएगी और हर किसी की शिकायत दर्ज की जाएगी। सुजानगंज थाने में दलालों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना और आम आदमी को न्याय देना सुजानगंज थाने का पहला कर्तव्य है और विवेक कुमार तिवारी का कहना है कि जनता को अगर कोई भी समस्या है तो वह उनसे डायरेक्ट मोबाइल पर कभी भी संपर्क कर सकती हैं।
More Stories
इशिता कॉलेज ऑफ पैरामेडीकल साइंसेज में छात्रों को मिला टैबलेट,खिले चेहरे
शिब्बन लाल सक्सेना की मूर्ति पर अवैध अतिक्रमण को लेकर पत्रकारों में आक्रोश
मोटरसाइकिल एक्सिडेंट में बस चालक पर मुकदमा दर्ज