गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
“ऑपरेशन त्रिनेत्र” के अंतर्गत गोरखपुर में चलाए जा रहे अभियान “हर घर कैमरा” का असर अब दिखाई पड़ने लगा है। टिल्लू गोयल पुत्र स्व शिवदत्त राय गोयल निवासी नसीराबाद इस्माइलपुर, थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर के दुकान के बाहर लगाए गए कैमरों की मदद से 6 जनवरी को गोरखनाथ थाना अंतर्गत सिंघानिया ट्रेडिंग कंपनी के सामने रखी गई अलाव की लकड़ियों, को चुराने वाले व्यक्ति की पहचान हो गई और फुटेज के आधार पर चोर के बारे में जानकारी कर पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। इसी प्रकार दुर्गेश बजाज पुत्र स्व बालकृष्ण बजाज निवासी मिर्जापुर चौक, थाना राजघाट, जनपद गोरखपुर द्वारा अपने घर पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की मदद से 11जनवरी को ई-रिक्शा चुराने वाले व्यक्ति की पहचान की गई और उसको चुराए गए ई-रिक्शा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। हर घर कैमरा अभियान के तहत कैमरे लगाने वाले इन दोनों जागरूक “त्रिनेत्र मित्र” को अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उपरोक्त दोनों घटनाएं यद्यपि बहुत गंभीर प्रकृति की नहीं है, फिर भी यह एक तथ्य है कि इन घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस ने कैमरों की मदद से सफलता पाई और त्रिनेत्र अभियान के तहत लगाए गए कैमरों की मदद से, अभियुक्तों के बारे में जानकारी करने में मदद मिली। इन दोनों घटनाओं से एक संदेश जाता है कि छोटी-से-छोटी घटना में भी अभियुक्तों तक पहुंचना पुलिस के लिए आसान हो गया है। उसी प्रकार बड़ी घटनाएं भी इन कैमरों की निगाहों से नहीं बचेंगीं और अभियुक्त पकड़े जाएंगे और जनसुरक्षा का एक बेहतर माहौल विकसित होगा।
More Stories
यातायात नियमों के उल्लंघन पर 106 का चालान, 4 सीज
हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
“नाथपंथ और योग” पुस्तक के आवरण का कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने किया विमोचन