देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना (VKSSY) के अंतर्गत चयनित ट्रेडों के लिए साक्षात्कार की तिथियाँ घोषित कर दी गई हैं। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि निम्नानुसार साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे:
8 अक्टूबर 2025 दर्जी, नाई, धोबी सुबह 10:30 बजे उपायुक्त उद्योग कार्यालय, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र, देवरिया 9 अक्टूबर 2025 हलवाई, राजमिस्त्री, लोहार, बढ़ई सुबह 10:30 बजे वही स्थान
उपायुक्त उद्योग ने सभी चयनित अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित हों, ताकि चयन प्रक्रिया समयबद्ध और सुचारू रूप से पूरी की जा सके। यह साक्षात्कार ऑनलाइन आवेदन किए गए अभ्यर्थियों के लिए आयोजित किया जा रहा है।
इस योजना का उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को आवश्यक प्रशिक्षण और उपकरण अनुदान प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाना है।