December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

धूमधाम से किया गया विश्वकर्मा पूजन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले भर मे विश्वकर्मा जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। जिले भर में स्थित स्कूल, कालेजों, कल-कारखानों आदि में मनाई गई। इसीक्रम में प्रतिष्ठित ब्लूमिंग बड्स एकेडमी, खलीलाबाद में विश्वकर्मा पूजन बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर एकेडमी के सभी वाहनों और उपकरणों का विधि-विधान के साथ पूजन किया गया।प्रबंध निदेशिका पुष्पा चतुर्वेदी ने विधि-विधान से हवन पूजन के पश्चात सभी वाहनों का पूजन किया और वाहन चालकों को सम्मानित किया।इस अवसर पर व्यवस्थापक राजेश पाण्डेय, रितेश त्रिपाठी, नेहा राय सोनी मौर्य, शीला यादव, प्रज्ञा, मनोरमा दीदी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।