
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
रविवार को विश्व हिंदू परिषद जनपद देवरिया की जिला कार्य योजना बैठक रामाबाबू का बगीचा देवरिया खास पर संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ संगठन मंत्री राजेश एवं मंचासीन पदाधिकारी प्रान्त उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम मरोदिया, जिला अध्यक्ष उपेंद्र शाही, विभाग अध्यक्ष भरत अग्रवाल, प्रांत कार्यकारी सदस्य बंसराज पांडे, नगर अध्यक्ष डॉ एसके अग्रवाल द्वारा भगवान राम के चित्र पर पूजन अर्चन कर शुभारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि प्रांत संगठन मंत्री राजेश ने जिला एवं प्रखंडों के कार्यकर्ताओं का परिचय एवं वृत्त लेकर जिला तथा प्रखंडों की उपस्थिति के बारे में जानकारी दीं । बैठक में प्रान्त संगठन मंत्री राजेश ने कहा कि आगामी कृष्ण जन्माष्टमी को विहिप के स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। इस षष्ठी वर्ष के पूर्ण होने के पूर्व संगठन के विस्तार को दोगुना करने के लिए, सभी कार्यकर्ताओं को ग्राम स्तर तक संगठन को मजबूत बनाने के लिए पूरे मनोयोग से लग जाना चाहिए। जिले के सभी पदाधिकारी को प्रखंडों में प्रवास कर संगठन की गतिविधियों को संवाद के माध्यम से जन जन तक पहुंचा कर संगठन के विस्तार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है । उन्होंने आगामी प्रतिवर्ष लगने वाले मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी, बजरंग दल एवं परिषद शिक्षा वर्ग प्रशिक्षण वर्ग के बारे में भी अवगत कराया। बैठक में विशेष संपर्क प्रमुख डॉ निर्भर शाही,जय शिव मिश्र को जिला सह मंत्री, सुरेंद्र सिंह को जिला गौरक्षा प्रमुख, संजय पोद्दार को जिला प्रचार प्रमुख, एवं अजय गुप्ता को सह कोषाध्यक्ष का पदभार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री राम सिंह ने किया | कार्यक्रम में प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख डॉक्टर डीके सिंह, प्रांत धर्म रक्षा प्रमुख भागवत यादव, प्रांत गौ रक्षा प्रमुख तारकेश्वर शाही, प्रांत संयोजक दुर्गेश, प्रांत संजू जी का सुमन, और विभाग जिला और प्रखंडों की उपस्थित जिसमें अनिल जायसवाल, हरिकेश्वर सिंह, डॉ धनेश प्रजापति, रत्नेश उपाध्याय,पूनम मिश्रा, मीरा मणि, पूनम सिंह, मंजू उपाध्याय, धर्मराज पांडेय अभिषेक मौर्य, रंजीत कुशवाहा, राधेश्याम चौबे, अभिमन्यु सिंह, और किशोर त्रिपाठी, किशोरी कुशवाहा, इत्यादि सैकड़ो पदाधिकारी उपस्थित रहे |
More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार