
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा )
विश्व हिंदू परिषद जिला देवरिया नगर में स्थापना दिवस का कार्यक्रम रविवार को जिलाध्यक्ष उपेंद्र शाही की अध्यक्षता में देर रात संपन्न हुआ | कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियो प्रांत संगठन मंत्री राजेश और मंचासीन अतिथियों द्वारा भगवान
श्रीरामदरबार व श्रीकृष्ण के चित्र पर पूजन अर्चन के पश्चात प्रारम्भ हुआ | तथा प्रांत संगठन मंत्री राजेश द्वारा जिला उपाध्यक्ष दीपू जयसवाल, पूनम मिश्रा, अनिल जायसवाल, गुड्डू सिंह, व प्रखंड अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, मनोज कुशवाहा, विकास मिश्रा, संध्या श्रीवास्तव, को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता प्रांत संगठन मंत्री ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद समाज के स्वाभिमान को जगा कर देश धर्म संस्कृति के रक्षार्थ खड़ा किया है, जाति वर्ग संप्रदाय में बटे हिंदू समाज को एकजुट कर राष्ट्र के प्रति गौरव निष्ठा एवं भक्ति की भावना पैदा करने का कार्य विगत 61 वर्षों से करता चला रहा है | प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख डॉ डीके सिंह ने कहां की विश्व हिंदू परिषद की स्थापना कृष्ण जन्माष्टमी के दिन मुंबई के सांदीपनि आश्रम में 1964 में हुई जिसके फल स्वरुप समाज में समरसता एवं सद्भावना का विस्तार हो रहा है, यह एक ईश्वरीय संगठन है| प्रांत उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम मरोदिया ने कहा कि जिस संस्था का बीजारोपण 1964 में हुआ वह आज का एक विशाल बट वृक्ष बन गया है, जिसकी शाखाएं देश-विदेश तक फैली हुई है। विश्व हिंदू परिषद का कार्य 80 देश में हो रहा है। प्रांत धर्माचार्य संपर्क प्रमुख ने कहा की विश्व हिंदू परिषद की स्थापना 29 अगस्त जन्माष्टमी के दिन मुंबई स्थित स्वामी चिमनी आनंद के सांदीपनि आश्रम में हुआ | भारत अग्रवाल ने कहा कि सरसंघचालक गुरु माधवराव सदाशिवराव गोलवरकर के निर्देश में संगठन स्थापित हुआ, इसका उद्देश्य हिंदू समाज को मजबूत करना | नगर अध्यक्ष डॉक्टर सुनील अग्रवाल ने कहा कि हिंदू जीवन दर्शन और अध्यात्म की रक्षा संवर्धन और प्रचार एवं विदेशों में रहने वाले हिंदुओं से तालमेल रखकर हिंदू और हिंदुत्व की रक्षा के लिए उन्हें संगठित संगठन और मजबूत करना है डॉ। मिथिलेश सिंह ने कहा कि इस संगठन का ध्येय वाक्य धर्मो रक्षति रक्षित: है। आज विश्व हिंदू परिषद स्वास्थ्य शिक्षा आत्म सशक्तिकरण आदि क्षेत्रों में 4277 सेवा प्रकल्प के माध्यम से विश्व हिंदू परिषद समाज को जोड़ने का कार्य कर रहा है | मंच का संचालन जिला मंत्री राम सिंह ने किया और कहा कि विश्व हिन्दू परिषद की पहचान बरगद का वृक्ष है यह एक बट और बृक्ष की तरह खड़ा है, इसका भी वाक्य धर्मो रक्षति रक्षिता है | बैकुंठ नाथ कुशवाहा ने कहा कि आप धर्म की रक्षा करें तो धर्म आपकी रक्षा करेगा। प्रांत धर्म रक्षा प्रमुख भागवत ने कहा कि हमारा धर्म हिंदू धर्म है हिंदू धर्म ही सनातन धर्म है और सनातन धर्म ही हिंदू धर्म है, इस धर्म की उत्पत्ति अनादि काल से है जब से पृथ्वी कई उत्पति हुई तब से यह हिंदू धर्म विधमान है | कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उपेंद्र शाही ने सभी को आशीर्वाद इस कामना के साथ दिया कि सभी हिंदू एकत्रित हो हमारा सनातन धर्म की रक्षा करें | इस स्थापना दिवस कार्यक्रम में सैकड़ो लोग उपस्थित रहे तथा विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी गण, बजरंग दल, मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी, सारे आयामों की पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे
निर्भय शाही,जय शिव मिश्र, अवध किशोर त्रिपाठी,अभिषेक मौर्य पवन जायसवाल, राजेश अग्रवाल,उपेंद्रनाथ त्रिपाठी, प्रेमशिला तिवारी,कृष्णावती, सरिता श्रीवास्तव,अनिता,श्रीवास्तव,अपराजिता,अजय कुमार गुप्ता, गिरधारी लाल अग्रवाल, अशोक कुशवाहा, विनोद सिंह, रंजीत कुशवाहा, दीपक सिंह, अशोक सिंह, धर्मराज पांडे, धनंजय कुमार, शेषनाथ मिश्रा, कृष्णकांत श्रीवास्तव, मुकेश, अंकुर,इत्यादि सैकड़ो पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।