बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
बिशनपुर बाजार महंथ त्रिवेणी पर्वत इंटर कॉलेज मैदान पर हो रहे।क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विशुनपुरा बाजार ने महुआपाटन को 95 रन से हरा दिया ।प्रतियोगिता में टॉस जीतकर महुआपाटन ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।बल्लेबाजी करने उतरी विशुनपुरा बाजार की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 174 रन का विशाल स्कोर बनाया।जिसमें संदीप शाही ने 27 गेंद में 73 रन की नाबाद पारी एवं सोनू ने 25 और गोलू ने 22 रन बनाए। महुआपाटन टीम के राजन और युवराज ने 2- 2 विकेट लिए।
दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी महुआपाटन की टीम 9 ओवर में 79 रन बना कर आल आउट हो गई। शैलेस 11 विशुनपुरा बाजार ने 95 रन से मैच जीत लिया। बिशनपुरा बाजार की तरफ से आदम ने 3 एवं मुरारी,मोनू और ज्ञानचन्द्र पाण्डेय ने 2- 2 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच संदीप शाही रहे।मैच के मुख्य अतिथि अख्तर अंसारी समाज सेवी ने फीता काट कर मैच का उद्घाटन किया।मैच के अंपायर अजय यादव एवं सद्दाम अंसारी,स्कोरर आरिफ अंसारी रहे। कमेंट्री उरैश बाहुबली ने किया।आयोजक विकास यादव,विपिन ठाकुर,विनय सिंह,राकेश यादव, आदित्य,प्रदीप,आकाश,सत्यम आदि मौजूद रहे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
धूमधाम से मनाया जा रहा है पंढरपुर में आषाढी एकादशी महोत्सव