आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
आई एफ एफ एस हसनपुर हरैया विकासखंड में गुरुवार को प्रधानमंत्री देश के किसानों को वर्चुअल संबोधन में इफको द्वारा आयोजित किसानों को किसान समृद्धि केंद्रों का राष्ट्र को समर्पण कर, यूरिया गोल्ड सल्फर कोटीड यूरिया का शुभारंभ 14 वें किसान सम्मान निधि किस्त 8:30 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में भेजकर किया।
वर्चुअल संबोधन के कार्यक्रम के आयोजक योगेंद्र सिंह, मुख्य अतिथि नागेंद्र सिंह पटेल, जिला महामंत्री आजमगढ़ ,सहायक विकास अधिकारी हरैया, लाल बहादुर पाठक, एडीओ एजी रहे।और कार्यक्रम में हरैया विकासखंड क्षेत्र के सभी पच्चासी ग्राम पंचायतों के सैकड़ों किसान उपस्थित रहे। किसानों में जगदीश, रामधनी, रामप्रसाद, सुनील, दिलीप, प्रदीप, विजय, श्याम बिहारी, बेचू प्रसाद, उर्मिला, जेबुन्निसा ,पार्वती, राधेश्याम आदि सैकड़ों किसान उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम बिहारी व संचालन चंद शेखर ने किया।
आयोजक जोगिंदर सिंह ने सभी किसानों का स्वागत अभिनंदन किया।
More Stories
धूम धाम से मना क्रिसमस पर्व,बच्चों ने दिखाया उत्साह
31 दिसंबर को बीआरसी खेल मैदान में आयोजित होगा विभिन्न प्रकार के खेल
भारत रत्न अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया नमन