July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

लीगल एण्ड डिफेंस काउंसिल सिस्टम का वर्चुअल उद्धाटन

मऊ(राष्ट्र की परम्परा)l राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के मार्गदर्शन में मुख्य न्यायाधिपति इलाहाबाद उच्च न्यायायालय, मुख्य संरक्षक उ0प्र0 राज्य विधिक प्राधिकरण के कर कमलों द्वारा न्यायमूर्ति सुनीता अग्रवाल, वरिष्ठ न्यायमूर्ति, इलाहाबाद उच्च न्यायलय, कार्यपालक अध्यक्ष उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा न्यायमूर्ति सूर्यप्रकाश केसवानी, न्यायमूर्ति, इलाहाबाद उच्च न्यायालय/अध्यक्ष, उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति इलाहाबाद की गरिममयी उपस्थिति में जनपद न्यायालय,मऊ के लीगल एड डिफेन्स काउसिंल सिस्टम का वर्चुअल उद्घाटन जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मऊ रामेश्वर अध्यक्षता में जनपद के समस्त सम्मानीय न्यायिक अधिकारीगण, लीगल एड डिफेन्स सिस्टम में पदेन अधिवक्ता गण की उपस्थिति में असक्षम व्यक्तियों को निःशुल्क न्याय प्रदान किये जाने के पावन संकल्प के साथ किया गया।