Saturday, January 24, 2026
Homeउत्तर प्रदेशविराट किसान मेला 2026: आधुनिक कृषि यंत्रों से सशक्त हुए किसान, मशीनरी...

विराट किसान मेला 2026: आधुनिक कृषि यंत्रों से सशक्त हुए किसान, मशीनरी व ड्रोन अनुदान वितरित

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। विराट किसान मेला 2026 के अंतर्गत किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की गई। जनपद में आयोजित चार दिवसीय मेले के दौरान कृषि यांत्रिकीकरण को बढ़ावा देने हेतु अनुदान वितरण किया गया। कार्यक्रम में सांसद विजय कुमार दुबे एवं रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड की उपस्थिति रही।

सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना के तहत जगरूप फ़ार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड को फ़ार्म मशीनरी बैंक की स्थापना के लिए ₹8,00,000 (आठ लाख रुपये) का अनुदान प्रदान किया गया। सांसद द्वारा एफपीओ प्रतिनिधियों को मशीनरी बैंक की चाबी सौंपी गई।

इसी क्रम में कसिया विकासखंड के शाहपुर कुरमौटा निवासी वीरेंद्र मिश्र (पुत्र जगदीश) को कस्टम हायरिंग सेंटर के लिए ₹4,00,000 (चार लाख रुपये) का अनुदान स्वीकृत किया गया, जिसकी चाबी विधायक विनय प्रकाश गोंड ने प्रदान की।

इसके अतिरिक्त सेवरही निवासी रामजनम (पुत्र भुलई) को कृषि ड्रोन के लिए ₹5,00,000 (पाँच लाख रुपये) का चेक सांसद द्वारा सौंपा गया। वक्ताओं ने कहा कि आधुनिक तकनीकों के उपयोग से खेती की लागत घटेगी और उत्पादन में वृद्धि होगी। यह मेला किसानों के लिए नई तकनीकों को समझने और अपनाने का प्रभावी मंच बन रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments