झंगहा ( राष्ट्र की परम्परा)
विकास खंड ब्रम्हपुर के राजधानी खिरियहवा मीता बाबा स्थान पर मंगलवार को विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, आजमगढ़ से आए पहलवानों ने प्रतिभाग किया। तमाम पहलवानों ने एक दूसरे को पटखनी देकर इनाम जीता, दंगल में लोग पहलवानों का उत्साह बढ़ाते रहे। दंगल का शुभारंभ क्षेत्र के युवा समाज सेवी ऋषिकेश सिंह उर्फ गोलू सिंह ने किया। दंगल में महिला पहलवान अनुष्का, तान्या पांडेय, हीरा, अंशिका निषाद तथा पुरुष पहलवानों में धीरज यादव, अमित यादव, विकास शर्मा, अखिलेश निषाद, सत्यम, आदित्य, मोनू, नासिर, संदीप, सत्यवान, शिवम्, रोहित, विकास सहित तमाम पहलवानों ने एक दूसरे को पटखनी दी। फाइनल कुश्ती झंगहा क्षेत्र के सिघोंड़वा निवासी सिकंदर पहलवान तथा विश्वनाथपुर निवासी अनंत के बीच हुई। आठ मिनट कुश्ती के दौरान दोनों पहलवान बराबरी पर रहे। युवा समाज सेवी ऋषिकेश सिंह उर्फ गोलू सिंह ने अनंत पहलवान को 11 हजार रुपए तथा सिकंदर पहलवान को पांच हजार एक सौ रुपए नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। रेफरी की भूमिका शेषनाथ यादव तथा संचालन पन्नेलाल यादव ने किया।
इस अवसर पर कन्हई यादव ,रामप्रीत यादव,संगम सिंह, छोटू यादव , दीपक सिंह, सुशील, गोरख यादव, मनीष सिंह दयाराम,मुन्नर यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
More Stories
नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद
क्षेत्र पंचायत की बैठक में 45 करोड़ 70 लाख की परियोजना पास
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया