December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पिता-पुत्र की हत्या से जुड़ी वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी

पुलिस ने वीडियो की पुष्टि से किया इनकार

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)l महराजगंज थाना क्षेत्र के सरदहा बाजार में बुधवार को प्रातः काल कपड़ा व्यापारी पिता, पुत्र की हत्या की घटना से सी सी टीवी कैमरे की वायरल होने वाली वी डी ओ के बाद घटना के तीसरे दिन पूरे क्षेत्र में दहसत व सनसनी फैल गई । वायरल वीडियो को देखकर लोग सहम जा रहे हैँl
क्योंकि वायरल वीडियो में मृतक अब्दुल रशीद अपनी दुकान के दरवाजे पर खड़ा होकर धूम्रपान करते हुए तथा उसका पुत्र शोएब अख्तर दुकान में सफाई करते हुए नजर आ रहा है । तभी वहां पांच की संख्या में पहुंचे बदमाश दुकान में फायर करना शुरू किये तो पिता, पुत्र दुकान में ही दुबक कर बचने का प्रयास करते हैं, किन्तु वहां बचने की संभावना न देख दोनों अंदर की तरफ भागते हैं तभी एक बदमाश दौड़ा कर उन पर गोलियां बरसाता है । इसके बाद बदमाश दुकान में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे और टीवी को तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं । कुछ बदमाश दुकान के बाहर खड़े होकर हवाई फायरिंग करते हैं । एक बदमाश दुकान में रखे कपड़ों में आग लगाता है । इस बीच बाहर खड़े बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए ललकारते हैं किंतु घर के अंदर से जब कोई नहीं निकलता है, तो कुछ क्षण बाद पांचों बदमाश इत्मिनान के साथ पैदल ही वहां से चले जाते हैं । इसके बाद घर के अंदर से एक लड़की वहां पहुंचती है और दुकान में जल रहे कपड़ों को बुझाने का प्रयास करती है । मृतक के दो और बेटे दुकान में आते हैं जिसमें एक के सिर और शरीर पर साबुन का झाग लगा हुआ है । जिससे प्रतीत होता है की घटना के वक्त वह बाथरूम में स्नान कर रहा था । वायरल वीडियो को देख जहां लोगों में दहशत है वही अपराधियों के दुस्साहस की चर्चा हर किसी की जुबान पर है ।
इस संबंध में थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह से पूछने पर उन्होंने वायरल वीडियो की पुष्टि करने से इनकार किया ।