December 3, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

क्रिकेट कोच द्वारा तथाकथित खिलाड़ी/प्रशिक्षु से अभद्र व्यवहार का वीडियो वायरल

डीएम ने गठित की जांच समिति

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने स्वर्गीय रविंद्र किशोर शाही स्टेडियम, देवरिया के छात्रावास में क्रिकेट कोच अब्दुल अहद द्वारा तथाकथित खिलाड़ी/प्रशिक्षु से मालिश कराये जाने के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसडीएम सदर की अध्यक्षता में त्रिसदस्यीय जाँच समिति का गठन किया है। यह समिति तीन दिनों के भीतर प्रकरण से संबंधित सभी पहलुओं की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी। समिति में सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी सदस्य नामित किए गए है। अग्रेत्तर कार्रवाई जांच रिपोर्ट की अनुशंसा के आधार पर की जाएगी।