Tuesday, January 13, 2026
HomeNewsbeatईरान में हिंसक प्रदर्शन, खामेनेई की सत्ता को खुली चुनौती

ईरान में हिंसक प्रदर्शन, खामेनेई की सत्ता को खुली चुनौती

Iran Protests: ईरान में बढ़ती महंगाई के खिलाफ शुरू हुआ जनआंदोलन अब देश के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई की सत्ता को खुली चुनौती देने लगा है। हालात दिन-ब-दिन हिंसक होते जा रहे हैं और यह आंदोलन देश के 31 प्रांतों के 111 शहरों और कस्बों तक फैल चुका है।

मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के अनुसार, अब तक कम से कम 62 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2,300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कई शहरों में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पें हुई हैं, जिनमें सरकारी इमारतों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया।

खामेनेई ने पीछे हटने से किया इनकार

देशभर में बढ़ते विरोध के बीच ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आए और प्रदर्शनकारियों की कड़ी आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारी विदेशी ताकतों और अमेरिका के इशारे पर देश में अराजकता फैला रहे हैं।
रॉयटर्स के मुताबिक, हालात पर काबू पाने के लिए सरकार ने कई इलाकों में इंटरनेट और अंतरराष्ट्रीय कॉल सेवाएं बंद कर दी हैं। खामेनेई ने अपने टेलीविजन संबोधन में साफ कहा कि वह किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे और देश को “भाड़े के लोगों” के हाथों में नहीं जाने देंगे।

सड़कों पर गूंजे ‘आजादी-आजादी’ के नारे

ईरान के निर्वासित क्राउन प्रिंस रजा पहलवी ने 8 और 9 जनवरी 2026 को रात 8 बजे देशव्यापी प्रदर्शन का आह्वान किया था। इसके बाद 8 जनवरी की रात से ही ईरान में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए। राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान के नेतृत्व वाली सरकार ने हालात बिगड़ने पर संचार सेवाएं पूरी तरह ठप कर दीं।

प्रदर्शन के दौरान ‘आजादी-आजादी’ के नारे गूंजते रहे। वहीं, न्यायपालिका और सुरक्षा बलों ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। कुछ मानवाधिकार संगठनों ने दक्षिणी इलाकों में पुलिस फायरिंग की भी पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें – सीएम युवा योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: डीएम ने बैंकों को लगाई फटकार, एक सप्ताह में लंबित ऋण निस्तारण के निर्देश

‘ट्रंप का भी होगा पतन’: खामेनेई

अपने संबोधन में खामेनेई ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा,
“ट्रंप को याद रखना चाहिए कि फिरौन, निमरूद, रजा शाह और मोहम्मद रजा जैसे तानाशाह अपने घमंड के शिखर पर गिराए गए। ट्रंप का भी पतन होगा।”
खामेनेई ने दावा किया कि उनकी सत्ता लाखों कुर्बानियों के बाद स्थापित हुई है और वे किसी दबाव में झुकने वाले नहीं हैं।

रजा पहलवी ने अमेरिका से मांगी मदद

ईरान में हालात बिगड़ते देख रजा पहलवी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से सीधी मदद की अपील की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा कि लाखों ईरानी गोलियों का सामना कर रहे हैं और देश की संचार व्यवस्था पूरी तरह ठप कर दी गई है।

उन्होंने खामेनेई पर जनता के साथ क्रूरता करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह शासन युवाओं की आवाज दबाने के लिए इंटरनेट बंद कर रहा है। रजा पहलवी ने ईरानी जनता से सड़कों पर उतरकर सुरक्षा बलों को घेरने का भी आह्वान किया।

ये भी पढ़ें – मिशन शक्ति व सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments