December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मऊ के मधुबन में आचार संहिता का उल्लंघन

मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
यूपी निकाय चुनाव की घोषणा होने के बाद मऊ में दूसरे चरण का चुनाव 11 मई को होना है, लेकिन गुरुवार की शाम 5:00 बजे चेयरमैन पद के प्रत्याशी आरती मल्ल पत्नी प्रशांत कुमार मल्ल द्वारा 200 से अधिक की संख्या में महिलाओं के साथ दुबारी मोड़ से होते हुए, शहीद स्मारक प्रचार करते नजर आए जब मीडिया के कैमरे को देखी तो सभी महिलाओं ने इधर-उधर हटना शुरू कर दीया, कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस टीम पहुंचने के बाद सभी महिलाएं फरार हो गई
अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या आचार संहिता का उल्लंघन करने पर ऐसे प्रत्याशियों पर कार्रवाई नहीं होगी।
लेकिन सवाल यह उठता है कि एक तरफ निकाय चुनाव की तारीख 11 मई को है जिसको देखकर जनपद मऊ में 144 धारा लागू कर दी गयी हैं।