बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
भारतीय राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा की एक आवश्यक बैठक नगर के जयनगर स्थित मंदिर के निकट संपन्न हुई। बैठक में 2026 के कार्यकारी का विस्तार हुआ साथ ही संगठन को मजबूत बनाने के लिए चर्चा किया गया ।
इस दौरान देश एवं प्रदेश में सवर्ण उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर गहरा आक्रोश जताया गया।
आयोजित बैठक में सर्व सम्मति से पंडित विनय मिश्रा को संगठन का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , जय नारायण तिवारी प्रिंस को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
संगठन के राष्ट्रीय संयोजक सत्य प्रकाश पांडेय ने कहा कि देश प्रदेश में ब्राह्मण उत्पीड़न की घटनाएं बढी हैं ।
आज सवर्ण समाज को सरकार यूजीसी कानून लाकर पीठ में छुरा घोपने का कार्य किया है।
पांडेय ने आगे कहा कि केंद्र की सरकार ने यूजीसी कानून लाकर सवर्ण समाज को धोखा देने का काम किया है।
इस कानून का कड़ाई से विरोध होना चाहिए जब तक यह कानून वापस नहीं होगा पूरे देश एवं प्रदेश में देशव्यापी आंदोलन चलाया जाएगा ।भारतीय जनता पार्टी की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार सवर्ण व ब्राह्मण विरोधी सरकार है।
इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए सवर्ण समाज को एकजुट होना समय की मांग है ।
इस दौरान बृजेश कुमार शर्मा, पंडित सुरेश तिवारी ,जयनारायण तिवारी ,विनय कुमार मिश्रा,देवेंद्र पांडेय, शुभम तिवारी सूरज तिवारी, भगवान उपाध्याय, पवन पाण्डेय,विनय पाठक,अनमोल मिश्रा अभय पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
