Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशघुघली के विनय कुमार द्विवेदी बने हाईकोर्ट प्रयागराज के न्यायाधीश

घुघली के विनय कुमार द्विवेदी बने हाईकोर्ट प्रयागराज के न्यायाधीश

क्षेत्र में खुशी की लहर स्थानीय लोगों ने दी बधाई, कहा जिले के लिए गर्व का क्षण

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के घुघली विकास खंड अंतर्गत ग्राम जोगिया निवासी स्व. नरसिंह प्रसाद दुबे के ज्येष्ठ पुत्र एवं बस्ती जनपद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश रहे विनय कुमार द्विवेदी को हाईकोर्ट प्रयागराज का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। उनके इस उच्च पद पर नियुक्ति की सूचना मिलते ही क्षेत्र में गर्व और उल्लास का माहौल बन गया है।
विनय कुमार द्विवेदी अपने सौम्य,सरल स्वभाव, न्यायप्रियता और उत्कृष्ट कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं।न्याय क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान और ईमानदारी ने उन्हें यह मुकाम दिलाया है।
उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों में हर्ष और गर्व देखा जा रहा है।
डॉ. मृगेश बहादुर सिंह,अनुज कुमार तिवारी, निहाल सिंह, चतुर्भुजा सिंह,सिद्धार्थ सिंह, श्रवण सिंह, बंधु मद्धेशिया, डॉ. सतीश पाण्डेय, अनिल वर्मा, अशोक मिश्रा विशेष संवाददाता, मार्कंडेय द्विवेदी, कृष्णानंद द्विवेदी, अंगद प्रताप भारती, राकेश जयसवाल, प्रभात जायसवाल सहित कई गणमान्य नागरिकों ने द्विवेदी को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments