Saturday, December 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबूंद बूंद पानी को तरस रहे ग्रामीण खराब पड़े इंडिया मार्का हैंडपंप...

बूंद बूंद पानी को तरस रहे ग्रामीण खराब पड़े इंडिया मार्का हैंडपंप बने शो पीस

ग्राम पंचायत अधिकारी अमित यादव से की फरियाद नहीं दे रहे समस्याओं पर ध्यान

बाराबंकी(राष्ट्र की परम्परा)
मामला ग्राम पंचायत करमुल्लापुर के भिटौली का जहां पर सरकार द्वारा लाखों रूपए खर्च कर लगाएं गए इंडिया मार्का हैंडपंप अपनी बदहाली पर आंशू बहा रहे हैं। वहीं ग्रामीण स्वच्छ पानी पीने के लिए दर दर भटकने को मजबूर हैं|
ग्रामीणों द्वारा प्राप्त जानकारी पर जब मौके की पड़ताल न्यूज़ प्रतिनिधि द्वारा की गई तो, पाया गया कि सरकारी एनम सेन्टर के अंदर लगे हेंडपाइप से पानी के साथ बालू आ रही थी, इस विषय में मौके पर मोजूद ज्ञानेंद्र तिवारी से जानकारी लेने पर मालूम हुआ कि पिछले लगभग 6 माह महले इसे रिबोर किया गया था और सही ना होने के कारण दुसरी बोरिंग भी की गई, पर स्वच्छ पानी ना आने के कारण, ग्राम पंचायत अधिकारी अमित यादव से कई बार फोन पर फरियाद की गयी मगर कोई सूनवआई नहीं हुई।
वहीं दूसरी ओर उच्च प्राथमिक विद्यालय भिटौली शिक्षा क्षेत्र सूरतगंज जनपद बारांबकी के सामने लगे नल से पानी ही नहीं आ रहा था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments