आगरा, (राष्ट्र की परम्परा)जनपद के किसानों को आधुनिक खेती की तकनीक से जोड़ने के उद्देश्य से किसान पाठशाला आगरा 2025 का व्यापक आयोजन किया जा रहा है। उप कृषि निदेशक मुकेश कुमार ने बताया कि कृषि निदेशालय, लखनऊ के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न विकास खंडों की 248 ग्राम पंचायतों में दो दिवसीय ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी/किसान पाठशाला (द मिलियन फार्मर्स स्कूल 8.0) 12 से 29 दिसम्बर 2025 तक प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।
यह कार्यक्रम पैक्स सोसाइटी, किसान कल्याण केन्द्र, कृषि विज्ञान केन्द्र और प्राथमिक विद्यालयों में संचालित होगा। कृषि विभाग की टीम किसानों के साथ संवाद करते हुए उन्नत कृषि तकनीक, फसल प्रबंधन, विभागीय योजनाओं तथा सरकारी लाभों की विस्तृत जानकारी देगी। पशुपालन, मत्स्य व उद्यान विभाग के विशेषज्ञ भी कार्यक्रम में शामिल होकर अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित नवीनतम तकनीक व योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराएंगे।
मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह ने सभी नोडल अधिकारियों को कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित करने के निर्देश दिए हैं। कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी निकटतम ग्राम पंचायतों में होने वाली पाठशाला में अवश्य भाग लेकर उन्नत तकनीक अपनाएं और अधिक उत्पादन का लाभ प्राप्त करें।
