
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के विकास खंड खलीलाबाद के नेहिया गांव में एक व्यक्ति ने पोल्ट्री फार्म खोल दिया गया है। जिससे निकलने वाली दुर्गंध से गांववासी परेशान हैं। आसपास गंदगी भी फैल रही है। पास में ही मंदिर है। लोगों को पूजन अर्चन करने में भी दिक्कत हो रही है।
इससे परेशान ग्रामवासियों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर निराकरण की गुहार लगाई।
लोगों का कहना था कि गांव के अंदर से पोल्ट्री फार्म को हटवाया जाए । 24सो घंटे दुर्गंध के बीच रहने के कारण लोगों का खाना-पीना हराम हो गया है। लोग बीमार पड़ने लगे हैं।कई बार नगर पंचायत में शिकायत करने के बाद भी पोल्टी फार्म को हटवाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!